दिल कितना मजबूर होता हैं
हमेशा इंतज़ार में राह ताकता हैं
इसको मालूम हैं कोई सरोकार नहीं उन्हें हमसे
फिर भी ये दीवाना प्यार करता हैं
सोंप जाता हैं मुझको गम-ऐ-तन्हाई
जिसपे दिल जान निशार करता हैं
रह जाता हूँ सहरा में खडा खुश्क पेड़
जो पानी की एक बूँद के लिए तड़फ उठता हैं
हर बार जख्म गहराते चले
हर बार नए अफ़साने जो बने
पूछुंगा जब मुलाक़ात होगी खुदा से
क्यूँ इस शहर में हर शख्स शराबी ही बने
सोचने का वक़्त था किसके पास
एक बार हाथ थाम लेने की कुव्वत थी किसके पास
नसीब हुआ मुझे वही जर्द मुर्झी हुई तकदीर
जिसपे मैं नहीं खींच सका आज तक कुछ लकीरें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें